A First-Of-Its-Kind Magazine On Environment Which Is For Nature, Of Nature, By Us (RNI No.: UPBIL/2016/66220)

Support Us
   
Magazine Subcription

लखनऊ से दुधवा पर्यटक वायुयान सेवा शुरू

TreeTake is a monthly bilingual colour magazine on environment that is fully committed to serving Mother Nature with well researched, interactive and engaging articles and lots of interesting info.

लखनऊ से दुधवा पर्यटक वायुयान सेवा शुरू

पर्यटक वायुयान सेवा शुरू होने से 04 घंटे का सफर महज 45 मिनट में पूरा होगा। यह सेवा शुरू में सप्ताह में 04 दिन (शनिवार और रविवार को अनिवार्य रूप से) मिलेगी...

लखनऊ से दुधवा पर्यटक वायुयान सेवा शुरू

Green Update
25 नवंबर का दिन लखीमपुर खीरी जिले के लिए बेहद खास रहा। लखनऊ से दुधवा पर्यटक वायुयान सेवा शुरू होने से जिले के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन, डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल की अनूठी पहल पर जिले में ‘‘तराई की मिट्टी का उत्सव, लखीमपुर महोत्सव-24‘‘ की भी शुरुआत हुई। लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क के लिए राजधानी लखनऊ से प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, आयुक्त लखनऊ मंडल डॉ रौशन जैकब, हवाई सेवा कंपनी के एमडी के साथ हवाई सफर तय करके पलिया हवाई पट्टी पर पहुंचे, जहां उन्होंने जनपद वासियों को पर्यटक वायुयान सेवा की सौगात दी, उनके आगमन पर हवाई पट्टी पर मौजूद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, विधायक योगेश वर्मा, अमन गिरी, रोमी साहनी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पर्यटक वायुयान सेवा शुरू होने से 04 घंटे का सफर महज 45 मिनट में पूरा होगा। यह सेवा शुरू में सप्ताह में 04 दिन (शनिवार और रविवार को अनिवार्य रूप से) मिलेगी। आगे इसे प्रतिदिन भी किया जाएगा। प्रदेश सरकार उप्र के पर्यटन के डेस्टिनेशन में कनेक्टिविटी बढ़ाने, पर्यटक सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दुधवा राष्ट्रीय उद्यान की ख्याति देश-विदेश में है। यहां प्रतिवर्ष घरेलू और विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं। यह पहल न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि उत्तर प्रदेश के ईको-टूरिज्म को एक नई पहचान  भी मिलेगी। प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रमुख इको पर्यटन स्थलों को सड़क, रेल व हवाई मार्ग से जोड़ने की कवायद में जुटी हुई है। इसी कड़ी में जिले के दुधवा नेशनल पार्क के पर्यटन विकास दृष्टि से हवाई सेवा शुरू की गई है, जो जिले के लिए एक बड़ी सौगात है। इस सेवा के शुरू होने से पर्यटकों को सुविधा होने के साथ-साथ उनकी संख्या भी बढ़ेगी। वन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इको टूरिज्म को बढ़ाने के लिए पर्यटन वायुयान सेवा शुरू होने से इको टूरिज्म में नया अध्याय जुड़ गया। 4 घंटे का सफर 40 मिनट में तब्दील हो गया। इको टूरिज्म की दुधवा में अपार संभावनाएं हैं। सफारी में ड्राइवर गाइड के लिए स्थानीय लोगों को मौका दिया गया है। कैंटीन का भी संचालन वनवासी समाज द्वारा किया जा रहा। ड्राइवर, वेटर, गाइड को प्रशिक्षित भी किया गया, ताकि वह बेहतर सेवाएं दे सके। डीएम की पहल पर आयोजित लखीमपुर महोत्सव दिव्यता और भव्यता से मनाई, इसके लिए शुभकामनाएं। प्रेस वार्ता के दौरान आयुक्त डॉ रौशन जैकब, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, प्रधान मुख्य संरक्षक वन्यजीव संजय श्रीवास्तव, एफडी ललित वर्मा, निदेशक पर्यटन विभाग प्रखर मिश्रा, एएसपी नेपाल सिंह, एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान का 103वाँ जन्मदिन मनाया गया

नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ का 103वाँ स्थापना दिवस बहुत धूम-धाम से प्राणि उद्यान स्थित सारस प्रेक्षागृह में मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि डा0 अरूण कुमार, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान, एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि के0पी0 मलिक, राज्य मंत्री, वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान, एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश, सुधीर कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश, संजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, उत्तर प्रदेश, सुनील चैधरी, प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश वन निगम, अदिति शर्मा, निदेशक, नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ, डा0 उत्कर्ष शुक्ला, उप निदेशक, नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ, दनेश बडोला, क्षेत्रीय वनाधिकारी, नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ के साथ वन विभाग तथा प्राणि उद्यान के अधिकारी, कर्मचारी एवं प्राणि उद्यान के पूर्व प्रशासक एवं पूर्व निदेशक, अंगीकर्ता, सी0एस0आर0 माध्यम से प्राणि उद्यान का सहयोग करने वाले एन0टी0पी0सी0 के प्रतिनिधि तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर सी0एम0एस0, गोमती नगर के स्कूल बैण्ड द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का बैण्ड पर ’’सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा’’ धुन निकाल कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा दर्शकों की सुविधा हेतु एन0टी0पी0सी0 एवं प्राणि उद्यान के संयुक्त तत्वाधान में तैयार एन्ट्री प्लाजा का लोकार्पण किया गया एवं सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा एन्ट्री प्लाजा का अवलोकन किया गया। उसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा प्राणि उद्यान के 103वें स्थापना दिवस का केक काटकर प्राणि उद्यान का जन्मदिन मनाया गया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा रिवर साइड एकेडमी, गोमती नगर एवं एमिकस एकेडमी, प्राग नारायण रोड के छात्र, छात्राओं द्वारा वन्य जीव एवं पर्यावरण पर आधारित निकाली गयी रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उसके पश्चात अतिथियों द्वारा रिवर साइड एकेडमी के 11 छात्राओं एवं 2 अध्यापिकाओं द्वारा वन्य जीव संरक्षण पर तैयार की गयी रंगोली का अवलोकन किया गया। संजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, उत्तर प्रदेश ने कहा कि 103 वर्ष पूर्ण कर चुका यह प्राणि उद्यान शिक्षाप्रद मनोरंजन का मुख्य केन्द्र बिन्दु है। उन्होंने कहा कि नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान एक प्रतिष्ठित प्राणि उद्यान है। सुधीर कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह प्राणि उद्यान लखनऊ के हृदय में बना हुआ है और जिसे शहर का फेफड़ा भी कहा जाता है। यहाँ के पेड़-पौधे वातावरण को शुद्ध करने का कार्य करते हैं। हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें वन्य जीवों की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। यदि किसी स्थान को लम्बे समय तक आगे बढ़ाना है तो वहाँ कुछ नया करना आवश्यक होता है। इस हेतु प्राणि उद्यान की निदेशिका बधाई की पात्र हैं कि उन्होंने सी0एस0आर0 फण्ड के माध्यम से एन्ट्री प्लाजा तैयार किया। इस हेतु एन0टी0पी0सी0 को बहुत-बहुत धन्यवाद कि उन्होंने प्राणि उद्यान का सहयोग किया।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को महाकुंभ 2025 में आने का आमंत्रण

उत्तर प्रदेश के वन, पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने पश्चिम बंगाल के महामहिम राज्यपाल सी वी आनंददास से भेंट कर उन्हें प्रयागराज में अगले वर्ष जनवरी माह में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने राज्यपाल महोदय को कुंभ कलश, महाकुंभ-2025 का लोगो, कुंभ साहित्य और उत्तर प्रदेश में बना गुड़ भेंट किया। इस अवसर पर वन मंत्री डॉ सक्सेना ने राज्यपाल महोदय से कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में प्रयागराज की पावन धरती पर महाकुंभ 2025 को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए कार्य किया गया है । इस बार महाकुंभ अलौकिक अनुभूति से परिपूर्ण होगा।

FIR against one for running over a dog

Based on a viral video of a dog being run over by a car in Saharanpur, People for the Ethical Treatment of Animals (PETA) India collaborated with a local activist – Dr Abhijeet Tomar, and the Sadar Police Station in Saharanpur to get the first information report (FIR) lodged. The FIR is against the driver, who can be seen honking, but instead of waiting for the dog to cross, runs over and kills the canine. The driver does not stop after running over the dog. The FIR has been registered under Sections 325, 115(2), 352, and 351(3) of the Bhartiya Nyaya Sanhita 2023. “This incident highlights the importance of responsible driving and stopping should an untoward incident occur,” says PETA India Cruelty Response Coordinator Sunayana Basu. “We commend the Saharanpur Police, particularly Sube Singh, Station House Officer of Sadar Police Station, for taking a stand and sending a clear message that reckless driving and leaving animals to suffer will not be tolerated.”

Leave a comment