A First-Of-Its-Kind Magazine On Environment Which Is For Nature, Of Nature, By Us (RNI No.: UPBIL/2016/66220)

Support Us
   
Magazine Subcription

उत्तर प्रदेश पर्यावरण निदेशालय और पथ्व्त्म्ैज् ने हरित भविष्य के लिए मिलाया हाथ

TreeTake is a monthly bilingual colour magazine on environment that is fully committed to serving Mother Nature with well researched, interactive and engaging articles and lots of interesting info.

उत्तर प्रदेश पर्यावरण निदेशालय और पथ्व्त्म्ैज् ने हरित भविष्य के लिए मिलाया हाथ

इस पहल की शुरुआत महाकुंभ 2025 के दौरान हुई, जहां दोनों पक्षों ने संयुक्त रूप से प्रथम “कुंभ की आस्था और जलवायु परिवर्तन” सम्मेलन का आयोजन किया...

उत्तर प्रदेश पर्यावरण निदेशालय और  पथ्व्त्म्ैज् ने हरित भविष्य के लिए मिलाया हाथ

Green Update
उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण निदेशालय और भारत के प्रमुख पर्यावरण अनुसंधान संगठनों में से एक, iForest, ने राज्य में हरित विकास और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह तीन साल का समझौता वायु प्रदूषण, कचरा प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन जैसी महत्वपूर्ण पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान करने पर केंद्रित होगा, साथ ही हरित उद्योगों और सतत शहरों (सस्टेनेबल सिटीज) के विकास को बढ़ावा देगा। इस समझौते के तहत, iForest  शोध आधारित अनुसंधान आयोजित करेगा, प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करेगा और सरकारी योजनाओं को लागू करने में पर्यावरण निदेशालय की सहयोग करेगा। यह साझेदारी एक समर्पित कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण में धार्मिक संस्थानों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देगी। इस पहल की शुरुआत महाकुंभ 2025 के दौरान हुई, जहां दोनों पक्षों ने संयुक्त रूप से प्रथम “कुंभ की आस्था और जलवायु परिवर्तन” सम्मेलन का आयोजन किया। हस्ताक्षर समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने कहाः “उत्तर प्रदेश अद्वितीय और जटिल पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना कर रहा है। हमारी सरकार वायु गुणवत्ता में सुधार, औद्योगिक उत्सर्जन को नियंत्रित करने और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहलों में अग्रणी रही है। इस साझेदारी के माध्यम से हम नई तकनीकों और समाधानों का अन्वेषण करेंगे ताकि प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान किया जा सके।‘‘ iForest  के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. चंद्र भूषण ने इस साझेदारी की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहाः हमारा लक्ष्य पर्यावरणीय स्थिरता और हरित विकास को बढ़ावा देने वाले व्यावहारिक समाधान प्रदान करना है। उत्तर प्रदेश में इन महत्वपूर्ण पर्यावरण और सतत विकास से जुड़े मुद्दों पर काम करने के लिए हम शीर्ष शोधकर्ताओं को नियुक्त करेंगे। इंटरनेशनल फोरम फॉर एनवायरनमेंट, सस्टेनेबिलिटी एंड टेक्नोलॉजी (पथ्व्त्म्ैज्) एक स्वतंत्र, गैर-लाभकारी अनुसंधान और नवाचार संगठन है, जो भारत में पर्यावरण और विकास से जुड़ी तात्कालिक चुनौतियों पर कार्य करता है। 
रहमानखेड़ा में पकड़ा गया बाघ
लखनऊ के रहमानखेड़ा इलाके में 2 दिसंबर से घूम रहे बाघ ने 92 दिनों में कुल 25 शिकार किए। उसने ज्यादातर जानवरों का शिकार रहमानखेड़ा के आसपास के जंगल और गांवों के बाहर आम के बागों में किए। जंगल से काफी दूर के गांवों में भी कई जानवरों पर हमला किया, लेकिन 5 मार्च सुबह उसने रहमानखेड़ा संस्थान के बेहद नजदीक मीठेनगर गांव में वन विभाग की टीम को बाघ को घेरने का पूरा मौका मिल गया। सुबह पांच बजे से ट्रैकिंग और कॉम्बिंग में जुटी टीमों को आखिरकार शाम छह बजे कामयाबी मिली और बाघ ट्रैंकुलाइजर गनों के निशाने पर आ गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वन विभाग को कई बार नाकामी का सामना करना पड़ा। विभाग ने कई नई रणनीतियां अपनाई, लेकिन बुधवार से पहले तक कभी बाघ जाल में नहीं फंसा। विभाग ने पहले रहमानखेड़ा संस्थान में तीन जोन बनाकर बाघ को लोकलाइज करने का प्रयास किया, लेकिन वह संस्थान से निकलकर आसपास के गांवों में घूमकर शिकार करता रहा। उसे ट्रैप करने के लिए पिंजरों में जानवर बांधे गए, जाल लगाए गए, गड्ढे खोदे गए, लेकिन हर बार वह चकमा देकर शिकार करता रहा। दिसंबर में आया बाघ रहमानखेड़ा के जंगलों में घूमता रहा। वन्य जीव विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र शुक्ला के मुताबिक, रहमानखेड़ा के जंगलों में बड़ी तादाद में नीलगाय और छोटे शिकार हैं। पास में बेहता नाले से पानी भी मिलता रहा। यही वजह है कि बाघ यहां 95 दिनों तक टिका रहा। साल 2013 में रहमानखेड़ा इलाके में ही एक बाघ करीब तीन महीने तक रहा था। बाघ के रेस्क्यू के बाद भी यह पता नहीं चला है कि यह कहां से आया था। वन्यजीव विशेषज्ञों ने बताया कि वयस्क होने के बाद इन्हें कुनबे से अलग कर दिया जाता है। इसके बाद ये नई टेरिटरी बनाने निकलते है और कई बार यह भटक जाते हैं। आमतौर पर सीतापुर, पीलीभीत या लखीमपुर से बाध लखनऊ की ओर आते है। बाकी जिलों में रेस्क्यू किए गए बाघ आमतौर पर पीलीभीत से ही आए थे। 
महिला ग्रीन वारियर्स सशक्तीकरण समारोह 
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित महिला ग्रीन वारियर्स सशक्तीकरण समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अरूण कुमार सक्सेना, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान, जलवायु परिवर्तन, उत्तर प्रदेश ने फोटो गैलरी का अवलोकन, महिला वनकर्मियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के चित्र संग्रह व वीडियो का अनावरण तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले वन कर्मियों को सम्मान चिन्ह प्रदान किया। सुनील चैधरी प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कहा कि वर्तमान में वन विभाग उत्तर प्रदेश में 14 आईएफएस महिला अधिकारी, 18 पीएफएस महिला अधिकारी, 37 महिला रेंज अधिकारी, 125 महिला वनदरोगा तथा 232 महिला वनरक्षक तैनात है। इनके द्वारा वन्य जीव संरक्षण का कार्य, वृक्षारोपण कार्य, वन अग्नि सुरक्षा एवं जंगलों में रात्रि गश्त करने जैसी कई चुनौती पूर्ण कार्य किए जा रहे है। इस अवसर पर महिला ग्रीन वारियर्स सशक्तीकरण समारोह में प्रभागीय वनाधिकारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी व क्षेत्रीय वनाधिकारी स्तर की महिला अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किये। 
German Shepherd lays down life to save owner from tiger 

A German shepherd named Bentho heroically saved his owner, Shivam Bargaiya, from a tiger attack near Bandhavgarh Tiger Reserve. Despite suffering deadly injuries, Bentho courageously fought the tiger, ultimately protecting Shivam but sacrificing his life. The incident highlights the dog's unparalleled loyalty and bravery. In the early hours of February 26, a terrifying sight greeted farmer Shivam Bargaiya in Bharhut village, near the Bandhavgarh Tiger Reserve. A tiger had emerged from the forest and was moving towards him. “I could see the tiger in stalking mode, coming towards me. I was petrified. But Bentho never hesitated. Barking furiously, it charged at the tiger,” Shivam recalled. The dog’s aggressive stance startled the big cat for a moment, but the tiger soon struck back with its claws and teeth. The German Shepherd, though vastly outmatched, refused to back down. Bentho met the tiger’s attack head-on. Shivam, standing frozen in fear, watched his loyal companion battle a predator more than ten times its weight. The tiger clamped its jaws around Bentho’s neck, dragging the struggling dog towards the forest. But Bentho fought back, clawing and biting, refusing to let the tiger get past him. The big cat, seemingly perplexed by the dog’s unrelenting defiance, eventually released its grip and retreated into the jungle. On tottering legs, Bentho stood his ground, glaring at the tiger until it disappeared. Only then did he collapse, his breath coming in laboured gasps. Shivam scooped up his beloved dog and ran 25 kilometres to a veterinary clinic in Umaria town. “I found him at my doorstep around 5 am, cradling a badly injured German Shepherd. ‘Save him, he saved my life,’ he pleaded with me,” said veterinarian Akhilesh Singh. The dog’s injuries were extreme. “The tiger’s fangs had dug deep into its neck, and its claws had ripped into the dog,” Singh said. Despite all efforts, Bentho succumbed to his wounds a few hours later. Shivam had raised Bentho since he was a pup. For ten years, the German Shepherd had been more than a pet—he had been Shivam’s shadow, following him on morning walks and standing guard over his fields at night. “I owe my life to Bentho. I had heard that German Shepherds are loyal. Bentho gave up his life for me,” Shivam said, his voice heavy with grief. Bharhut village, home to fewer than 250 households, is now mourning its brave protector. News of Bentho’s sacrifice has spread far beyond the village, touching hearts across the country. On social media, people have hailed his bravery, calling him the ultimate symbol of loyalty. 

Pregnant horse beaten with a hoe 

After learning about a pregnant mare (female horse) being ruthlessly beaten by her owner using a hoe in Sitapur, People for the Ethical Treatment of Animals (PETA) India worked with a local volunteer, Rishab Shukla and senior Sitapur police officials to file a first information report (FIR) against the horse’s alleged abuser. Mahmudabad Police Station has registered an FIR under Section 325 of the Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS), 2023, and Sections 11(1)(a) and 11(1)(l) of the Prevention of Cruelty to Animals (PCA) Act, 1960, following a complaint from Rishabh Shukla and PETA India. The Deputy Chief Veterinary Officer, Sitapur, conducted a thorough medical examination and provided veterinary treatment to the injured horse. The horse is reportedly pregnant, has suffered injuries, and has an existing eye condition. Judicial Magistrate, Sitapur Aditya Ranjan has granted interim custody of the abused horse to animal protection NGO Animal Rahat, allowing her to be moved to an animal sanctuary in Bulandshahr. She is now receiving care, rehabilitation, and a safe environment to recover from the trauma she endured. The accused was arrested and is currently in the district jail in Sitapur. "The mare has endured unimaginable pain and suffering. Those who abuse animals often move on to harming other animals, including humans. For the sake of everyone’s safety, it is imperative that members of the public report cases of cruelty to animals such as this," says PETA India Cruelty Response Coordinator Sinchana Subramanyan. 

Leave a comment